गर्मियों का मौसम आ गया है और साथ ही साथ स्किन प्रॉब्लमऔर हेयर प्रॉब्लम भी I गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना oily skin वालों को करना पड़ता है | इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे गर्मियों में ऑयली स्किन वालों के लिए सबसे अच्छे 10 लाइटवेट मॉश्चराइजर्स की (Top 10 best lightweight moisturizer for oily skin for the summer in Hindi)
जैसे ही बात मॉइश्चराइजर की आती है हम सबके दिमाग में कई सारे सवाल आने लगते हैं कि,
- हमारे लिए कौन सा मॉइश्चराइजर अच्छा होगा I
- पता नहीं हमें ये वाला सूट करेगा या नहीं I
- कहीं मॉइश्चराइजर को यूज करने से एक्ने तो नहीं हो जाएंगे I
- कहीं मेरी स्किन बहुत ज्यादा चिपचिपी तो नहीं लगेगी I
- कहीं मेरे फेस पर बहुत ज्यादा पसीना तो नहीं आने लगेगा I
- कहीं मेरा मेकअप तो नहीं खराब हो जाएगा I
और इतने सारे सवाल दिमाग में लेकर हम अपने लिए एक बेस्ट मॉइश्चराइजर की तलाश करते हैं और शायद इसी तलाश में आपने SAFFRONCOLOUR.COM के इस आर्टिकल को पढ़ना शुरू किया हैI और यकीन मानिए आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि मेरा ये आर्टिकल किसी भी तरह से किसी भी ब्रांड द्वारा स्पॉन्सर्ड नहीं हैI
Advertisement
आप ही की तरह मुझे भी ऊपर वाले ने ऑयली स्किन से नवाजा़ है, इसलिए मैंने लगभग सभी अच्छे ब्रांड के मॉइश्चराइजर इस्तेमाल किया हैं और आज अपना वही अनुभव आप सबके साथ शेयर कर रही हूंI हो सकता है मेरा ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी होI
मैं यहां moisturizers को वन टू टेन कोई रैंकिंग नहीं दूंगी सिर्फ मुझे जो ऑयली स्किन के लिए टॉप 10 लाइटवेट मॉइश्चराइजर (Top 10 best lightweight moisturizer for oily skin for the summer in Hindi)
बेस्ट लगते हैं मैं यहां उनके बारे में बताने की कोशिश करूंगी , आपका बजट और आपकी चॉइस होगी कि आप किसको फर्स्ट पोजीशन पर रखते हैं और किसको लास्ट पर I
इस आर्टिकल में मैं सिर्फ उन मॉइश्चराइजर की बात करूंगी जो हमें इंडिया में आसानी से मिल जाते हैंI (top 10 best moisturizers for oily skin in india)
1-Paula’s Choice CLEAR Oil-Free Moisturizer
हम सबसे पहले बात करेंगे क्लियर ब्रांड के मॉइश्चराइजर की ,जो कि मार्केट में पॉल्स चॉइस क्लियर ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर के नाम से अवेलेबल है।
More Details |
तो आइए अब हम इस मॉइश्चराइजर के बारे में जान लेते हैं | ये एक वेटलेस मॉइश्चराइजर है इसलिए इसे एक्ने प्रोन स्किन के लिए यूज किया जा सकता है।क्योंकि यह एक वेटलेस मॉइश्चराइजर है इसलिए यह हमारे स्किन को पर्याप्त मात्रा में हाइड्रेशन तो प्रदान करता है लेकिन स्किन को ऑयली नहीं बनाता है|
कहने का तात्पर्य ये है कि ये हमारी स्किन को बिना ऑयली किए मॉइश्चराइज करता है । जिसके कारण स्किन की बहुत सारी प्रॉब्लम जैसे एक्ने और पिंपल्स इत्यादि का सामना नहीं करना पड़ता इसलिए मेरे हिसाब से एक्ने और पिंपल्स से परेशान लोगों के लिए यह मॉइश्चराइजर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है I
ऑयली स्किन गर्मियों के मौसम में और अधिक ऑयल प्रोड्यूस करती है इसलिए ऑयली स्किन वालों को हमेशा ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर ही यूज करना चाहिए I
अगर आपकी स्किन में भी अक्सर दाग धब्बों की समस्या हो जाती है तो यह मॉइश्चराइजर आपके लिए अच्छा ऑप्शन है क्योंकि यह स्पेशली ब्लैमिश प्रोन स्किन के लिए बनाया गया है
यह मॉइश्चराइजर चिपचिपाहट रहित ( non- greasy) है जिससे हमें स्किन इरिटेशन की प्रॉब्लम का सामना भी नहीं करना पड़ताI
क्योंकि यह मॉइश्चराइजर चिपचिपाहट रहित है और लाइट वेट है इसलिए इसको इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा के रोम छिद्र बंद नहीं होते और हमारी त्वचा आसानी से सांस ले सकती हैI जो कि हेल्दी स्किन के लिए बहुत आवश्यक हैI
इसमें पाया जाने वाला तत्व niacinamide स्किन के बढ़े हुए रोम छिद्र को रिफाइन करने का काम करता हैI जिसके कारण स्किन स्मूथ और यंग दिखाई देती है।
इसमें पाया जाने वाला तत्व लाइकोरिक एक्सट्रैक्ट हमारी त्वचा से इरिटेशन और रेडनेस को कम करता है और साथ ही साथ त्वचा को ठंडक भी प्रदान करता हैI
इसके नियमित इस्तेमाल से uneven tone की प्रॉब्लम भी सॉल्व हो जाती हैI
ये मॉइश्चराइजर नॉरमल, ऑयली ,कंबीनेशन, सेंसिटिव ,और ब्रेकआउट प्रोन स्किन के लिए सूटेबल हैै |
note– ये एक नाइट मॉइश्चराइजर है जिसे आप रात में सोते समय इस्तेमाल करें।
2-CeraVe Ultra-Light SPF 30 Moisturizing Lotion
आइए हम बात करते हैं cerave के ultra-lite मॉइश्चराइजर की। वैसे तो cerave के और भी कई मॉइश्चराइजर और क्रीम मार्केट में उपलब्ध है लेकिन यहां हम cerave ultra light moisturizing lotion की बात करेंगे I
जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है अल्ट्रा लाइट मॉइश्चराइजर है इसलिए ये ऑयली स्किन वालों के लिए सूटेबल है ये स्किन पर बिल्कुल भी ऑयली नहीं होता है और आसानी से त्वचा में समा कर उसे अंदर से मॉइश्चराइज करता है।
क्योंकि इसमें broad spectrum SPF 30 है इसलिए ये सूरज की हानिकारक किरणों से हमारी त्वचा की रक्षा करने में भी सहायक है I
जिससे हमारी त्वचा पर समय से पहले दिखने वाले signs of aging से छुटकारा पाया जा सकता है I
इसे एक लाइटवेट सनस्क्रीन की तरफ भी यूज किया जा सकता है I
इसमें पाया जाने वाला तत्व hyaluronic acid और essential ceramides हमारी स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ skin barrier को भी restore करते हैंI
यह एक लाइटवेट मॉइश्चराइजर है इसलिए इसके इस्तेमाल से हमारी त्वचा के रोम छिद्र अवरुद्ध नहीं होते हैं जिसकी वजह से हमारी त्वचा पर एक्ने पिंपल्स की समस्या नहीं होती है I
यह मॉइश्चराइजर oil-free और फ्रेगरेंस फ्री है जिसकी वजह से यह सेंसेटिव स्किन के लिए भी सूटेबल है और ऑयली स्किन के लिए भीI
यह मॉइश्चराइजर डर्मेटोलॉजिस्ट के साथ मिलकर develop किया गया है इसलिए ये हमारी स्किन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैI
इस मॉइश्चराइजर में सबसे अच्छी बात है कि ये मॉइश्चराइजर स्किन कैंसर फाउंडेशन द्वारा रेकमेंडेड है|
3-Cosrx Oil-Free Ultra-Moisturizing Lotion
ये एक चिपचिपाहट रहित लाइटवेट मॉइश्चराइजर है जो कि ऑयली और कॉन्बिनेशन स्किन पर अच्छा रिजल्ट देता है।
More Details |
यह एक इंस्टेंट हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर है जिसे दिन और रात दोनों ही समय प्रयोग में लाया जा सकता है।
इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स है जो की स्किन में गहराई तक जाकर स्किन को nourishment देते हैं और इरिटेशन को भी कम करते हैंI
इसमें 70% willow bark water है जोकि स्किन इरिटेशन को कम करने में सहायक है।
यह मॉइश्चराइजर पंप बॉटल में आता है जिसके कारण प्रोडक्ट के हाइजीन से समझौता नहीं करना पड़ता। और प्रोडक्ट को यूज करने में भी आसानी होती है।
ये मॉइश्चराइजर paraben free है साथ ही साथ hypoallergenic और dermatologically tested भी है|
एक अच्छी बात ये भी है कि COSRX प्रोडक्ट्स cruelty free भी हैंI
4-Garnier SkinActive Balancing 3-in-1 Face Moisturizer with Green Tea
ये एक three-in-one मॉइश्चराइजर है , जो day moisturizer , night moisturizer और face mask की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है ।
More Details |
ये मॉइश्चराइजर खास करके सेंसेटिव स्किन के लिए बनाया गया हैI
इस मॉइश्चराइजर का मेन इंग्रिडियेंट ग्रीन टी है और ग्रीन टी में कैफीन प्रचुर मात्रा में पाई जाती है जिसके कारण ब्लड सरकुलेशन बूस्ट होता है और स्किन को हेल्दी बनाने में सहायता करता है I
यह एक चिपचिपाहट रहित और त्वचा में जल्दी समाने वाले फार्मूले से बना हुआ मॉइश्चराइजर है जो कि आसानी से त्वचा को हाइड्रेट करता है और शाइन को कम कर के मैट लुक देता हैI साथ ही साथ स्किन का पी एच भी बैलेंस करता है I
इस मॉइश्चराइजर का बेस्ट पार्ट ये है कि इसमें मिनरल ऑयल यूज़ नहीं किया गया हैI साथ ही साथ parabens , dyes और silicones free भी रखा गया हैI
5-Neutrogena Oil-Free Facial Moisturiser SPF 15
तो चलिए अब हम बात कर लेते हैं न्यूट्रोजेना ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर की, ये मेरा ऑल टाइम फेवरेट मॉइश्चराइजर है|
More Details |
अगर अवेलेबिलिटी की बात करें तो यह easily available है जो आपके मार्केट में भी मिल जाएगा और साथ ही साथ अफॉर्डेबल भी है। और रिजल्ट टॉप क्लास है|
यह मॉइश्चराइजर 3 वेरिएंट्स में आता है ,ऑयली स्किन , कांबिनेशन स्किन और ड्राई स्किन के लिए लेकिन मैं यहां बात करूंगी उस वैरीअंट की जो ऑयली स्किन के लिए आता हैI
अगर हम इसके पैकेजिंग की बात करते हैं तो इसकी पैकेजिंग काफी अच्छी है I ये एक पंप बॉटल में आता है जिसे लॉक अनलॉक किया जा सकता हैI इसलिये ये ट्रैवल फ्रैंडली भी है |
अगर इसकी कंसिस्टेंसी की बात करें तो काफी अच्छी है ,अप्लाई करने में काफी इजी है और अच्छे से स्किन में अब्जॉर्ब हो जाता हैI और स्किन को एक अच्छा मैट इफेक्ट देता है और स्किन बिल्कुल भी ऑयली नहीं लगती I
इसका बेस्ट पार्ट ये है कि यह स्किन को बहुत अच्छे से मॉइश्चराइज करता है और स्किन में किसी भी तरह की चिपचिपाहट नहीं दिखती है जिसके कारण इसको मेकअप बेस के लिए यूज़ किया जा सकता है और ये मेकअप को काफी टाइम तक खराब नहीं होने देता है और एक अच्छा स्मूथ फिनिश देता हैI
अगर इसके फ्रेगरेंस की बात करते हैं तो एक अच्छी चीज ये है कि इसमें कोई भी फ्रेगरेंस नहीं है| तो जिन्हें फ्रेगरेंस से कोई एलर्जी होती है या जिनकी स्किन इनसेंसेटिव है जिन्हें फ्रेगरेंस फ्री मॉइश्चराइजर चाहिए होता है उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है Iसाथ ही साथ में अल्कोहल फ्री भी हैI
ये मॉइश्चराइजर एक लाइटवेट है और oil-free फार्मूले से बना हुआ है इसलिए ये आपके स्किन के जो रोम छिद्र है उनको बंद नहीं करेगा जिसकी वजह से आपकी स्किन breathable रहेगी सांस ले सकेगी और हेल्दी रहेगी| एक्ने और पिंपल्स होने के चांसेस कम हो जाएंगेI इसलिए ये एक्ने प्रोन स्किन के लिए अच्छा ऑप्शन हैI
क्योंकि इसमें SPF-15 है इसलिए इसको लगाने के बाद आपको सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं है अगर आप डायरेक्ट सनलाइट में नहीं जा रहे हैंi
6-Mamaearth Oil-Free Face Moisturizer
तो चलिए अब हम बात कर लेते हैं मामाअर्थ के ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर कीI
More Details |
आजकल मामाअर्थ ब्रांड लोगों का फेवरेट बना हुआ है । मुझे भी इसके कुछ प्रोडक्ट्स अच्छे लगे , जिनमें से एक ये ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर भी है ।
अगर हम इसके इनग्रेडिएंट्स की बात करते हैं तो इसका मेन इनग्रेडिएंट है एप्पल साइडर विनेगर |
एप्पल साइडर विनेगर का मेन काम होता है स्किन में ब्लड फ्लो को बढ़ाना और हमारे जो रोम छिद्र हैं उनको कम करना यानी कि पोर्स को मिनिमाइज करना और त्वचा के पीएम को भी मेंटेन करना हैI
इसके टेक्सचर के बात करते हैं तो यह काफी स्मूद टेक्सचर वाली क्रीम टाइप का मॉइश्चराइजर है, जो कि लगाने के तुरंत बाद थोड़ा सा ऑइली फिनिश देता है लेकिन कुछ टाइम के बाद मैट लुक आ जाएगा ।
इसका बेस्ट पार्ट ये है कि यह बहुत अच्छा हाइड्रेशन प्रोवाइड करता है स्किन को और काफी लंबे समय तक स्किन हाइड्रेटेड नजर आती हैI
क्योंकि यह नॉन ग्रेसी फार्मूले से बनाई गई है इसलिए स्किन पर बाद में चिपचिपाहट या oil नहीं छोड़तीI स्किन के ऊपर बहुत ही लाइटवेट फील होती है और जिसके कारण आपकी स्किन पर किसी भी तरह का ब्रेकआउट नहीं होता है I
यह मॉइश्चराइजर भी पैराबेन फ्री , सिलिकॉन फ्री और noncomedogenic हैI
7-WOW Skin Science Green Tea Oil -Free Face Moisturizer
WOW skin science एक ट्रस्टेड इंडियन ब्रांड है जिसके ऊपर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैंi इसके कई प्रोडक्ट्स मैंने यूज़ किया है और अभी भी कुछ प्रोडक्ट यूज़ कर रही हूं जैसे सनस्क्रीन लोशन etc.
More Details |
हम इसके मेन इनग्रेडिएंट की बात करें तो ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट इसका की इनग्रेडिएंट है| ग्रीन टी विटामिन B12 और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है |एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण यह फ्री रेडिकल्स से हमारे स्क्रीन की रक्षा करता है और हमारी स्किन का नेचुरल पीएच बैलेंस बनाए रखता हैi
यह मॉइश्चराइजर बहुत सारे नेचुरल इनग्रेडिएंट से लोडेड है जैसे की ग्रीन टी, बीटरूट एक्सट्रैक्ट , शिया बटर etc I
इसमें hyaluronic acid भी है, जिसका काम होता है सेल्यूलर लेवल पर स्किन के हाइड्रेशन को इंप्रूव करना जिसके कारण स्किन soft और supple नजर आती हैंI साथ ही साथ यह कोलाजन स्ट्रक्चर को भी सपोर्ट करता हैI
यह एक रिफ्रेशिंग और हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर है जिसके कारण यह ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है और स्किन का PH बैलेंस करता है जिससे फाइन लाइंस कम दिखाई देती हैं और skin का texture बहुत अच्छा हो जाता है और dull और चिपचिपी स्किन को एक अच्छा सा स्मूथ लुक देता है I
यह मॉइश्चराइजर स्किन के excess sibum को बैलेंस करता है जिससे स्किन डैमेज होने से बच जाती हैI
क्योंकि यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है इसलिए यह हर तरह की स्किन के लिए सूटेबल हैI
यह प्रोडक्ट पैराबेन ,सल्फेट,मिनिरल और सिलिकॉन फ्री है इसलिए यह skin को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता I
अगर हम प्राइस की बात करें तो यह मॉइश्चराइज भी अफॉर्डेबल है और आपकी जेब पर बिल्कुल भी भारी पड़ने वाला नहीं हैi
अगर आप की स्किन ऑइली या कॉन्बिनेशन टाइप की है और आप एक ऑयल फ्री ,अफॉर्डेबल और इंडियन ब्रांड के मॉइश्चराइजर की तलाश में हैं तो यह ऑप्शन आपके लिए अच्छा हो सकता है i
8-Neutrogena Hydro Boost Water Gel
हम फिर से न्यूट्रोजेना के ही एक और मॉइश्चराइजर की बात करने वाले हैं जो कि मार्केट में हाइड्रो बूस्ट वॉटर जेल के नाम से अवेलेबल है I
More Details |
यह एक लाइटवेट Fresh texture वाला मॉइश्चराइजर है जिसके कारण यह skin में तुरंत ही absorbe हो जाता है और गहराई तक जाकर स्किन के हाइड्रेशन को लॉक करता हैI जिसके कारण skin पूरे दिन हाइड्रेटेड, और moisturized नजर आती हैI
जो भी हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट बनाए जाते हैं वह केवल स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए ही नहीं बनाए जाते बल्कि उनका काम स्किन में वॉटर कंटेंट को भी बढ़ाना होता हैI और हाइड्रो बूस्ट एक हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर है इसलिए यह skin के अंदर वॉटर कंटेंट को भी बैलेंस रखता हैI
और अगर स्किन में वॉटर कंटेंट बैलेंस रहता है तो skin हमेशा soft और young नजर आती हैI
क्योंकि यह मॉइश्चराइजर वॉटर जेल है इसलिए यह ऑयली और कॉन्बिनेशन स्किन के लिए अच्छा ऑप्शन है|
यह स्किन को बिल्कुल भी ऑइली नहीं करता है और तुरंत की त्वचा में समा कर अच्छा सा मैट लुक देता है I
9-WOW Skin Science Organic Apple Cider Vinegar Face Moisturizer
हम फिर से एक बार एक एप्पल साइडर विनेगर मॉइश्चराइजर की बात करने जा रहा है जो कि इंडियन ब्रांड wow skin science ने बनाया हैI
More Details |
एप्पल साइडर विनेगर हमारी स्किन के पीएच को बैलेंस करने में किस तरह से हेल्पफुल होता है यह हम लोगों ने अभी ऊपर डिस्कस किया हैI
यह मॉइश्चराइजर ऑयली और सेंसेटिव स्किन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है यह मॉइश्चराइजर ऑइली और सेंसेटिव स्किन को नरेशमेंट देकर उन्हें प्रोटेक्ट करने का काम करता हैI
ये Skin का हाइड्रेशन बनाए रखता है , स्किन को ऑयली,और चिपचिपा किए बिनाI जिसके कारण एक्ने और पिंपल्स को रोकने में सहायता मिलती है I
ये स्क्रीन पर एक अच्छी सी प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है जिससे कि skin डैमेज को रोका जा सकेI
एप्पल साइडर विनेगर विटामिंस मिनिरल्स एंटीऑक्सीडेंट्स और एंजाइम से भरपूर होता है और यह सभी मिलकर स्किन का एक हेल्थी पीएच बैलेंस बनाए रखते हैं और स्किन से एक्सेस ऑयल निकलने को रोकते हैं I
तो कुल मिलाकर अगर इस मॉइश्चराइजर के बारे में यह कहा जाए कि यह अफॉर्डेबल रेंज में एक अच्छा इंडियन ब्रांड है जो आपको अच्छे इनग्रेडिएंट्स के साथ ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर दे रहा है जोकि ऑयली एंड सेंसेटिव स्किन के लिए बहुत ही अच्छा है तो गलत नहीं होगा I
10-UrbanBotanics Oil Free Moisturizer For Face
अब हम बात करेंगे अर्बन बोटेनिक्स के ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर की , जिसमें बहुत ही अच्छे अच्छे हर्बल इनग्रेडिएंट्स हैं जो हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद हैI
More Details |
अगर हम इसके key ingredients की बात करेंतो इसमें नीम, तुलसी ,ग्लाइकोलिक एसिड ,cydonia oblonga मेन हैI
हम सभी जानते हैं कि नीम अपनी एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है नीम में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो हमारे स्किन को हार्मफुल UV rays से बचाता है और pollution और एनवायरनमेंट से होने वाले साइड इफेक्ट्स को भी रोकता है I
और तुलसी के बारे में भी हम सभी जानते हैं कि तुलसी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है जो कि हमारी स्किन के मेटाबॉलिज्म को मेंटेन रखता है इसमें ठंडक देने वाली और स्किन को ताजगी देने वाली प्रॉपर्टी भी होती है जो कि स्किन की कई तरह की प्रॉब्लम को सॉल्व करने में सहायक हैI
ग्लाइकोलिक एसिड एक्नेऔर पिंपल्स को प्रिवेंट करने में बहुत हेल्पफुल होता हैI और ग्लाइकोलिक एसिड की एक अच्छी बात यह होती है कि यह skin renewal में बहुत अच्छा रोल निभाता हैI जब हमारी स्किन रिन्यू होती रहती है टाइम टू टाइम तो उसमें glow बना रहता है स्किन की ऊपरी लेयर की छोटी-मोटी प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता हैI
अब बात करें cydonia oblonga तो यह anti-inflammatory गुणों से भरपूर है और स्किन को कंफर्ट और मैट लुक प्रोवाइड करने में हेल्पफुल हैI
यहां मैंने आपके साथ 10 मॉइश्चराइजर्स (Top 10 best lightweight moisturizers for oily skin for the summer in Hindi) डिस्कस किया है जिनको या तो मैंने खुद यूज़ किया है या फिर जिनके बारे में मैंने बहुत अच्छे से रिसर्च किया हैI डिफरेंट डिफरेंट प्लेटफॉर्म्स के reviews से बहुत अच्छे से रिसर्च करने के बाद ही मैंने इन मॉइश्चराइजर के बारे में आपको अपनी राय दी हैI
सबकी स्किन अलग होती है सबके स्क्रीन की जरूरत अलग होती है इसलिए हर स्किन को कोई प्रोडक्ट सूट करें या नहीं करें यह उस skin के टेक्सचर उसकी क्वालिटी और उसके रिक्वायरमेंट पर डिपेंड करता है I
कोई प्रोडक्ट मेरे लिए बहुत अच्छा हो सकता है लेकिन शायद वह आपको ना सूट करें इसलिए मेरी राय यही है कि कोई भी प्रोडक्ट यूज करने से पहले उसके इनग्रेडिएंट और उसके बारे में अच्छे से जान लें कि क्या वह इनग्रेडिएंट्स आपको सूट करते हैं या नहीं उसके बाद ही कोई प्रोडक्ट अपने लिए परचेज करेंI
Thanks & happy reading