google play store मे आप को ऐसे कई application मिल जाएंगे जिनकी help से आप online medial coonsultation की सुविधा का लाभ ले सकते हैं ।
![]() |
Online medical consultation |
पिछले कई दिनो से पूरा देश lockdown है , और अगर इस बीच किसी को कोई health problem हो जाये तो सब से पहले हमारे दिमाग़ मे एक ही बात आती है कि अब इस lockdown मे किस हॉस्पिटल या Doctor के पास जाए , lockdown मे 90% private clinic बंद है, और government hospitals खुले भी हैं तो उनकी OPD बंद है ।
hospitals या clinic अगर खुले भी है तो भी corona virus की वजह से घर से निकालना सुरक्षित नही है ।
Advertisement
ऐसे मे हमारे पास क्या विकल्प है ?
# या तो हम अपने family Doctor से फोने पर consult कर लें ।
# या फिर किसी online application या website की सहायता से किसी अच्छे Doctor से consult कर
लें ।
first option सुनने मे तो अच्छा लग रहा परंतु ये जरूरी नही की हर किसी के family Doctor हों । अगर कोई जान पहचान का Doctor है भी तो जरूरी नही की वो हमारे time पर response करें ही ।
तो अब हमारे पास बच जाता है दूसरा option ! जी हाँ मैं बात कर रही हूँ online medical consultation की ।
वर्तमान समय मे हमे हर सुविधा online घर बैठे मिल जाती है , लेकिन online मिलने वाली सभी सुविधाओ मे मेरे हिसाब से online medical consultation की सुविधा सबसे जादा useful है ।
online medical consultation का concept थोड़ा नया है , इसलिए इसके बारे मे लोग ज्यादा aware नही हैं । लेकिन अब इस field मे तेजी से काम हो रहा है और कई websites ने online consultation ki सुविधा देना शुरू कर दिया है ।
online सुविधाओ की वजह से life थोड़ी easy तो हो गयी है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं । कहते हैं ना कि ” सावधानी हटी दुर्घटना घटी” 😊
इसलिए किसी भी online सुविधा का लाभ उठाने से पहले आप उस website या application के बारे मे अच्छे से खोज बीन कर लें । क्यू कि online सुविधा के साथ साथ online fraud के भी मामले बढ़ते जा रहे हैं । इसलिए इस तरह के fraud से बचने का एक ही तरीका है , “सतर्क रहें सुरक्षित रहें “।
आइए अब हम कुछ ऐसे applications के बारे मे बात करते हैं जहा से आप online medical consultation और medical help ले सकते हैं ।
# mfine app
# practo app
![]() |
Online medical consultation |
# librate app
![]() |
Online medical consultation |
# Docs app
![]() |
Online medical consultation |
# doctor on demand app
![]() |
Online medical consultation |
ये सभी app आप को google play store से मिल जाएंगे जिनको आप फ्री मे अपने mobile मे install कर सकते हैं ।
यहां suggest किए गए apps के अलावा भी कई और apps हैं जहाँ से आप online medical help ले सकते हैं ।
मेरे इस blog मे बताए गए apps मे से मेरा favourit है , mfine app ।
mfine को मैं कई बार use कर चुकी हूँ और हर बार मुझे satisfactory result मिला है ।
mfine मे india के टॉप hospitals के Doctors से घर बैठे consultation की सुविधा मिलती है वो भी reasonable फीस दे कर ।
mfin मे Doctors की एक लिस्ट होती है जो उनके experience और qualification के साथ दी गयी है आप अपनी पसंद से dactor चुन सकते हैं कि आपः को किस Doctor से consult करना है ।
mfine app मे Doctor आप को call कर के आप की बीमारी के बारे मे जानकारी लेने के बाद ही आप को medicine prescribe करते हैं । और इस app मे video call की भी सुविधा है । साथ ही साथ medicine delivery और test की भी सुविधा यहां मिल जाती है
lockdown मे मैने इस app से कई बार help लिया इसलिए मुझे लगा मुझे इसके बारे मे एक post जरूर लिखना चाहिए ।
thanks & happy reading 😊
It's very helpful ideas…