How to apply bronzer( contoure) and highlighter in hindi । bronzer aur highlighter kaise lagate hain

अपने मेकअप में हाइलाइटर और ब्राउज़र को कैसेअप्लाई करें ।

आइए इसके स्टेप्स जानलेते हैं 
how to apply bronzer and highlighter
How to apply bronzer & highlighter
                                                                  

1-face highlighting और face contouring  किसे कहते हैँ? (what is face highlighting and face contouring)

2-face highlighting और face contouring के क्या फायदे हैँ ? (benefits of highlighting and  contouring)

3-face highlighting और face contouring कैसे करें (methods of highlighting and contouring)

4- highlighting and contouring मे  उपयोग होने  वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स (highlighting and contouring products )

5- highlighting and contouring product link for purchase

तो चलिए अब हम शुरू करते हैँ एक बेहतरीन  highlighting and contouring tutorial ,

face highlighting और face contouring  किसे कहते हैँ ?(what is face highlighting and face contouring)

 highlighting and contouring दोनो ही एक दूसरे  के साथ मिलकर makeup को finish look देते हैं । 

contouring क्या है 

सबसे पहले हम बात करते हैं contouring की , contouring की सहायता से makeup ko एक बेहतरीन look दिया जा सकता है । 
contouring  का use हम face या  body के उस part पर करते है जिसे पतला या छोटा दिखाना होता है । जैसे कि अगर आप  का  forehead बड़ा या थोड़ा चौड़ा है तो आप उसे छोटा दिखाने के  लिए contouring कर सकते हैं , ऐसे ही,  अगर आप कि nose थोड़ी बड़ी है या चौड़ी है तो उसे भी आप contouring की सहायता से मनचाहा आकर दे सकते हैं ।
 
अगर आप को लगता है कि आप का face थोड़ा बड़ा है तो उसे भी आप contouring की सहायता से छोटा दिखा सकते हैं । मोटी गर्दन को लंबी और पतली दिखाना हो या चौड़ी कमर को पतली दिखाना हो conturing इन सब मे आप के लिए helpful है।
 
how to apply bronzer and highlighter
image credit social media
                                                                
करीना की ये फोटो आप को contouring समझने मे जरूर help करेगी । अग्र इस फोटो मे आप करीना के  face को देखें तो features कुछ जादा ही sharp लग रहे हैं । ये कमाल है conturing का । 
Advertisement
करीना के इस makeup मे face को पतला दिखाने के लिए cheeks को अच्छे से contour किया गया है । 
how to apply bronzer and highlighter
image credit social media
                                                                 
अब हम बात करें करीना के इस दूसरे look की , तो इस look मे cheeks  की contouring नही की गयी है इसलिए face ज्यादा पतला नही दिख रहा और ना ही फीचर्स ही जादा शार्प  दिखाई दे रहे । इस look मे eye makeup को ज्यादा highlight किया गया है । 

Highlighting क्या है 

आइये अब हम बात करते हैं highlighting की। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा हा , highlighting बॉडी या face के उस part पर किया जाता है जसे हाइलाइट करना हो या उभरना हो । 
जैसे कि छोटी और दबी हुई nose को थोड़ी बड़ी दिखाना हो या nose ko थोड़ी  शार्प दिखाना हो , cheekbones को उभारना हो या chin को शार्प दिखाना हो , collarbone को उभारना हो या forehead को थोड़ा बड़ा दिखाना हो,  ये सब highlighter से आसानी से किया जा सकता है । 
how to apply bronzer and highlighter
How to apply bronzer & highlighter
इस look मे आप देख सकते हैं कि cheekbones को highlighter कि सहायता से उभरा गया है और nose forehead, chin etc को भी कितनी खूबसूरती से उभारा गया है । 
highlighting , face  या body  को healthy and smooth finish देने के लिए सबसे अच्छा तरीका है । 


face highlighting और face contouring के क्या फायदेहैँ? (benefits of highlighting and  contouring)

 makeup आजकल हर किसी की जरूरत बन गया है । महिलाएं अपनी ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए तरह तरह के घरेलू नुस्खे से लेकर महंगे महंगे internationa brand के beauty products तक को अपनाने से बिल्कुल नही हिचकिचाती।
 यही कारण है कि इधर लगभग एक दशक से beauty products की market बहुत तेजी grow कर रही है । हर दिन मार्केट मे कोई ना कोई नया beauty brand आ रहा है ।
जैसे जैसे ये इंडस्ट्री grow कर रही है वैसे वैसे नयी नयी makeup techniqueस भी सामने आ रही है । 
जहाँ तक बात है highlighting और contouring की , तो ये concept बिल्कुल नया नही है , लेकिन पहले इसका प्रयोग सिर्फ professionals के द्वारा ही किया जाता था ।
 लेकिन अब हर कोई , चाहे वो college going हो या working women हो ,highlighting और contouring इनके daily makeup का एक जरूरी part बन गया है (essential part of makeup)।
ऐसा हो भी क्यो ना , सच तो ये है कि बिना highlighting और contouring के makeup पूरा हो ही नही सकता । 
face को toned और smooth look देने के लिए highlighting और contouring करना आवश्यक है । इसकी सहायता से फीचर्स को उभारा जा सकता है और highlighting की सहायता से makeup को नेचुरल look दिया जा सकता है । 
how to apply bronzer ang highlighter
How to apply bronzer and highlighter
                                                                 



face highlighting और face contouring कैसे करें (highlighting and contouring)

highlighting और contouring, face के साथ साथ other body parts पर भी किया जा सकता । 

आज हम यहां सिर्फ face highlighting and contouring की बात करेंगे ।

face highlighting and contouring , makeup को perfect look देने के लिए किया जाता है । कुछ basic steps जो आवश्यक हैं उनकी थोड़ी चर्चा हम यहा कर लेते हैं । 
makeup का सबसे आवश्यक औऱ basic स्टेप होता है base बनाना , इसके लिए face cleaning के बाद face primer  aur foundation लगाना चाहिए ।
अब आप का face contouring के लिए ready है । face contouring अलग अलग face के आकार के अनुसार करना चाहिए ।
 face के according कैसे contouring किया जाए इसकी चर्चा हम किसी औऱ ब्लॉग मे करेंगे । यहां हम contouring के  एक general rule की बात करेंगे जो लगभग हर face के लिए applicable है । 
How to apply bronzer( contoure) and highlighter
How to apply bronzer and highlighter
                                                                     
इस फोटो मे डार्क कलर dots से contouring को दिखाया गया है औऱ लाइट कलर  से highlighting को दिखाया गया है । 
contouring मुख्यतः cheekbone के नीचे , nose पर औऱ forehead पर किया जाता है । 
contouring करने के बाद उसे अच्छे से ब्लेंड करना जरूरी है । 

औऱ highlighting मुख्यतः  , under eyes, forehead , nose पर किया जाता है । 
How to apply bronzer( contoure) and highlighter
How to apply bronzer and highlighter
इस picture मे under eyes aur nose ki highlighting को show किया गया है , जो हर तरह के face के लिए suitable है । 

highlighting and contouring मे उपयोग होने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स 





How to apply bronzer( contoure) and highlighter
How to apply bronzer & highlighter
                                                                  
इसके लिए market मे कई brand के concealer औऱ  contour पैलेट available हैं , जिसे आप अपने स्किन tone के अनुसार ले सकती हैं ।
highlighting के लिए illuminator का भी use kiya जा सकता है । इसका use makeup पूरा होने के बाद फाइनल touch देने के लिए किया जाता । 
contouring के liye bronzer या  concealerहमेशा अपने skin tone से 2 shade dark लेना चाहिए । 

highlighting के लिए concealer या highlighter  हमेशा अपने skin  tone से दो shade लाइट लेना चाहिए । 
shades के बारे मे अगर आप को detail मे जानकारी चाहिए तो कॉमेंट मे जरूर बतायें । 
यहाँ मैने आप को contouring औऱ highlighting का एक overview दे दिया है । जो आप के लिए जरूर useful होगा । 
skintone के अनुसार product , shades और brand की जानकारी detail मे किसी और post  मे देने की कोशिश करूंगी ।

highlighting and contouring product link –

thanks & happy reading 😊 

This Post Has 2 Comments

  1. arunima

    vry nyc

Leave a Reply