मोरिंगा की पत्तियों का पाउडर हो या इसकी फलियां सभी आप की सेहत के लिए समान रूप से उपयोगी है ।
![]() |
third party image |
मोरिंगा का नाम तो आप ने सुना ही होगा। जी हाँ मैं बात कर रही हूँ सहजन की जिसे मुनगा या ड्रमस्टिक भी बोलते हैं ।
क्या आप को पता है हमारे आप के बीच मे आसानी से पाया जाने वाला ये सूपर फ़ूड आप की सेहत और आप के सौंदर्य के लिए रामबाण साबित हो सकता है ।
Advertisement
बच्चे हों या बड़े या बूढ़े सब के लिए मोरिंगा का सेवन समान रुप से उपयोगी है । कुपोषण के शिकार लोगों के लिए तो मोरिंगा रामबाण साबित हो रहा है ।
त्वचा की समस्या हो या बालों की कोई समस्या हो मोरिंगा मे है हर समस्या का समाधान छुपा है ।
![]() |
third party image |
आइये देखते हैं मोरिंगा के कुछ महत्वपूर्ण लाभ ।
1- मोरिंगा मे विटामिन और पोषक तत्वो की प्रचूर मात्रा पाई जाती है । शरीर मे किसी भी प्रकार की विटामिन या पोषक तत्वो की कमी को मोरिंगा के नियमित सेवन से आसानी से दूर किया जा सकता है ।
2-मोरिंगा एंटीऑक्सिडेन्ट से भरपूर होता है जो हमारी त्वचा और बालों के लिए अत्यंत लाभकारी होता है ।
3-मोरिंगा हीमोग्लोबिन की वृद्धि के लिए भी अत्यंत उपयोगी है ।
4-मोरिंगा ब्लड प्रेशर की समस्या मे भी उपयोगी है ।
5-कोलेस्ट्राल का बढ़ना आज की गंभीर समस्या है जिसका समाधान मोरिंगा से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है ।
6-मोटापा भी आज की एक गंभीर समस्या है । मोरिंगा पाउडर के उपयोग से इस समस्या से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है ।
![]() |
third party image |
तो फिर आज से मोरिंगा को अपने आहार मे शामिल करिए और कुछ ही दिनों मे स्वस्थ और निरोगी काया के स्वामी बनिए ।
nice n usefull for everyone
Really very useful
Isako to sahjana bolte hai …
Yes u r right 😊